बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 लोगो की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वही, राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। घटनास्थल पर पुलिस , NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड समेत अन्य टीमें मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस ने मलबे में दबी एक चार साल की बच्ची समेत सात लोगों को रेस्क्यू किया।
आपको बता दें कि ये हादसा इतना भयानक था कि बिल्डिंग के आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। वही, बेंगलुरु महानगरपालिका की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन ने कहा, ‘जॉइंट कमिश्नर ने मुझे बताया है कि बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में बिल्डिंग निर्माण में कानूनी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसी बीच एक अतिरिक्त मंजिल बनाई गई थी। मैंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने और ऐसी इमारतों को ध्वस्त करने के निर्देश दिएहैं।’ इमारत के गिरने से इलाके में दहशत का माहौल है।