बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

घटनास्थल पर पुलिस , NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड समेत अन्य टीमें मलबे में दबे लोगों को निकालने में

बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 लोगो की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वही, राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। घटनास्थल पर पुलिस , NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड समेत अन्य टीमें मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस ने मलबे में दबी एक चार साल की बच्ची समेत सात लोगों को रेस्क्यू किया।
1562757760 banglore
आपको बता दें कि ये हादसा इतना भयानक था कि बिल्डिंग के आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। वही, बेंगलुरु महानगरपालिका की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन ने कहा, ‘जॉइंट कमिश्नर ने मुझे बताया है कि बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में बिल्डिंग निर्माण में कानूनी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसी बीच एक अतिरिक्त मंजिल बनाई गई थी। मैंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने और ऐसी इमारतों को ध्वस्त करने के निर्देश दिएहैं।’ इमारत के गिरने से इलाके में दहशत का माहौल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।