Covid-19 : इंदौर में मरीजों का आंकड़ा का 4,090 हुआ, अब तक 178 लोगों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Covid-19 : इंदौर में मरीजों का आंकड़ा का 4,090 हुआ, अब तक 178 लोगों की हुई मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 21 नये मामले आने के बाद मरीजों

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 21 नये मामले आने के बाद मरीजों की 4090 हो गयी हैं और मरने वालों का आंकड़ा 178 हो गया हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 82 वर्षीय पुरुष समेत चार मरीजों की मौत हो गयी। 
बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन मरीजों की मौत किस तारीख को हुई। मौत के चार और मामलों का ब्योरा दिये जाने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 178 पर पहुंच गयी है। अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने पर अब तक जिले के 2,982 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। 

सोनिया गांधी का PM मोदी को पत्र, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया ‘असंवेदनशील’

सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि उपचार के बाद इस महामारी से उबरने वालों की दर (रिकवरी रेट) मंगलवार सुबह तक करीब 73 प्रतिशत थी, जबकि इनकी मृत्यु दर 4.35 फीसद। आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड-19 के नये मरीजों की तादाद में पिछले 15 दिनों में कमी आयी है। लेकिन इनकी मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला अब भी रेड जोन में ही है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।