कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से निपटने के लिए निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 393 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,982 पर पहुंच गया।
बीएमसी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक मुंबई में आज 25 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 244 पर पहुंच गया।
बीएमसी के अनुसार मंगलवार को 431 संदिग्ध मरीजों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इसमें बताया गया कि संक्रमण से उबर चुके 219 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और ठीक होकर घर जा चुके मरीजों की कुल संख्या 1232 है।