नोटबंदी के 3 साल कांग्रेस ने बताया काला दिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोटबंदी के 3 साल कांग्रेस ने बताया काला दिन

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि 8 नवंबर का यह दिन भारत में काले

ऋषिकेश : कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि 8 नवंबर का यह दिन भारत में काले दिन के रूप में जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी संबंधी तुगलकी फरमान के बाद गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों ने अनेक परेशानियां झेली हैं। 
शुक्रवार को होटल अमेरिश में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि नोटबंदी लागू करते हुए हमारे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने कहा था कि नोटबंदी से काला धन वापस आएगा, नकली मुद्रा चलन से बाहर हो जाएगी तथा आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी, आतंकवाद पर लगाम लगेगी, लेकिन 3 साल गुजर जाने के बाद भी देश में नोटबंदी के बाद काले धन के रूप में एक रुपए भी कहीं से वापस नहीं आया। 
500 और 1000 के नोट बंद करके मोदी सरकार ने 2000 के नोट चलन में लाकर नकली करेंसी का खतरा बढ़ा दिया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं पर रोक लगाने में भारत सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश की भावना के विपरीत नोटबंदी, जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लागू की थी भारत सरकार उस उद्देश्य की प्राप्ति में एक प्रतिशत भी सफल नहीं हो पाई। 
देश में आर्थिक मंदी के चलते रोजगार के साधन कम हो रहे है। कृषि, रियल एस्टेट और औद्योगिक क्षेत्र में भारी गिरावट आने से मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। कहा कि नोटबंदी के बाद महंगाई चरम पर है। प्याज के दाम आसमान छू रहे है, लेकिन सरकार इससे निपटने को गंभीर नहीं दिख रही है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से आर्थिक मंदी से निपटने में सहयोग ले। 
उन्होंने ही 2008 में वैश्विक मंदी के दौर में भारत में मंदी की आंच नहीं आने दी थी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री जयपाल जाटव, एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र, पार्षद राकेश सिंह, अक्षत गोयल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।