मुंबई : गोरेगांव में नाले में गिरा 3 साल का मासूम, 11 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई : गोरेगांव में नाले में गिरा 3 साल का मासूम, 11 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि रात भर से आप-पास के सभी नाले को खोलकर दिव्यांशु की तलाश की

मुंबई के गोरेगांव इलाके में बीती रात 3 साल का मासूम खुले नाले में गिरकर पानी में बह गया। मामला गोरेगांव ईस्ट अम्बेडकर नगर इलाके का है। बच्चे का नाम दिव्यांशु बताया गया है। दरअसल, दिव्यांशु नाले के आसपास घूम रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसला और नाले में जा गिरा। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 
दिव्यांशु को ढूंढने के लिए दमकल कर्मी लगातार 11 घंटे से रेस्क्यू कर रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीएमसी की टीमें मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। हांलाकि, अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका है। घटना के बाद से बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बताया जा रहा है कि रात भर से आप-पास के सभी नाले को खोलकर दिव्यांशु की तलाश की जा रही है, लेकिन दिव्यांश का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के लिए पूरी तरह बीएमसी जिम्मेदार है। 

बच्चा जहां गिरा वह नाला तकरीबन 3-4 फिट गहरा था और बारिश के चलते पानी का बहाव भी तेज था, जिस गटर में बच्चा गिरा वह आगे जाकर बड़े नाले से जुड़ता है, जो करीबन 10 से 15 फिट गहराई के होते हैं, जिसके चलते बच्चे को ढूंढने में काफी दिक्कत आ रही है। दिव्यांशु के पिता ने बीएमसी पर नाराजगी जाहिर की। कहा- “जिनके बच्चे जाते हैं, वे जानते हैं उन पर क्या बीतती है यह कोई नहीं समझ सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।