उत्तराखंड में पुलिस का अमानवीय चेहरा, चेकिंग के दौरान बाइक सवार के माथे में घोंपी चाबी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड में पुलिस का अमानवीय चेहरा, चेकिंग के दौरान बाइक सवार के माथे में घोंपी चाबी

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने देहरादून में बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को

पुलिस को जहां समाज का मित्र कहा जाता है, वहीं देवभूमि उत्तराखंड में पुलिस क्रूर चेहरा सामने आया है। उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार के माथे पर चाबी घोंप दी, जिससे वह घायल हो गया। इस अमानवीय घटना पर एक्शन लेते हुए आरोपी दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सोमवार देर शाम हुई घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने देहरादून में बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब आठ बजे रम्पुरा निवासी दीपक अपने पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक में तेल भराने पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दौरान इंदिरा चौक पर तैनात सीपीयू पुलिसकर्मियों ने बाइक में पीछे बैठे प्रेम प्रकाश को हेलमेट न लगाने पर टोका जिससे वह भड़क गया। 
इसके बाद पुलिसकमिकर्मियों और बाइक सवार में तीखी कहासुनी हुई जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने दीपक की बाइक से चाबी निकालकर सीधे उसके माथे पर घोप दी, जिससे वह घायल हो गया। शोर-शराबा सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और हंगामा किया । स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी घटनास्थल पर पहुंचे। 
आरोपी एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में तत्काल प्रभाव से एक सब इंस्पेक्टर और दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले की जांच बाजपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।