पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कोलकाता के बेहाला इलाके से पुलिस ने फ्रिज से एक महिला का शव बरामद किया है। एक बेटे ने अपनी मां की लाश को तीन साल तक फ्रीजर में रखा ताकि उनके नाम की पेंशन निकाल सके। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के बेटे और पति को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दे कि घटना दक्षिण कोलकाता के बेहला इलाके में जेम्स लांग सरणी की है। घटना की जानकारी मिलने पर बेहला थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
आरोपी बेटे का नाम सुब्रत मजुमदार (46) है। जबकि मृत मां का नाम बीना मजुमदार (87) है। पूछताछ के लिए बेहला थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे सुब्रत व बीना के पति गोपाल चंद मजुमदार (89) को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि बीना एक सरकारी कर्मचारी थी। काम से रिटायर्ड होने के बाद वह घर में पति के साथ रहती थी। वर्ष 2015 में हृदयाघात से उसकी मौत होने के बाद बेटा सुब्रत अंतिम संस्कार के लिए मां के शव को अपने हिफाजत में लेकर उसे घर ले आया और डीप फ्रिज में रख दिया।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।