चुनावी खर्च पर नजर रखेंगी 2733 टीमें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनावी खर्च पर नजर रखेंगी 2733 टीमें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी पोलिंग बूथों का प्रपोजल आज

देहरादून : मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार को सचिवालय में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। 10 मार्च शाम पांच बजे से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, जो निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति पर भारत निर्वाचन आयोग के नोटिफिकेशन के बाद ही समाप्त होगी। चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए आयोग का कड़ा पहरा रहेगा।

इसके लिए राज्यभर में 2733 टीमों को गठन किया गया है। जो जनपद और विधानसभावार काम करेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी पोलिंग बूथों का प्रपोजल आज शाम तक भेज दिया जाए। नामांकन प्रक्रिया व नामांकन के लिए कार्मिकों की तैनाती की व्यवस्था समय पर कर ली जाए। सभी जनपदों में एमसीएमसी के माध्यम से प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया की माॅनिटरिंग की जायेगी व निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।

सी-विजिल एप पर निरन्तर निगरानी बनाये रखें। चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी से एफिडेविट लिया जायेगा। यह एफिडेविट आनलाइन भी भरा जा सकता है। आनलाइन भरने के बाद नोटराईजेशन करने के बाद नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा। सुविधा पोर्टल पर एफिडेविट काउंटर होने की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि निर्वाचन किसी भी शासकीय कार्यालय, भवन, परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित हैं, से सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिग्स, वालपेटिंग एवं कटआउट आदि हट गये हों।

निर्वाचन कार्याक्रम की घोषणा के 72 घण्टे के अन्दर, विभिन्न निजी परिसम्पत्तियों से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटवाई जानी होगी। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी आदि के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहन का दुरूपयोग नहीं किया जा रहा हो। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. वी श्मुगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकरी प्रताप शाह, झरना कामठान, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।