ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप तेज हो चुका है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं रहा है। इस बीच मंगलवार को ओडिशा में 23 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 437 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ताजा सामने आए मामलों में से बालासोर के 15, गंजम और जाजपुर जिले के तीन-तीन और पुरी और बौध का एक-एक मामला है। इन मरीजों के सामने आने के बाद ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 349 हो गई है। अभी तक 85 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के शिकार हुए तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 4,579 नमूनों की कोरोना वायरस की जांच की थी। उन्होंने कहा कि अभी तक ओडिशा में कुल 68,057 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के गंजम जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 157 मामले सामने आए हैं। जाजपुर में संक्रमण के 64, बालासोर में 57, खुर्दा में 50, भद्रक में 31, सुंदरगढ़ में 16 और अंगुल में 15 मामले सामने आए हैं। मयूरभंज और केंद्रपाड़ा में नौ-नौ, पुरी में चार और कटक में तीन मामले सामने आए हैं।
कोविड-19 : कोलकाता में तैनात CISF कर्मी की मौत, अब तक 6 जवानों ने गंवाई जान
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार मंगलवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70756 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3604 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 87 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 2300 के करीब हो गया है।