देहरादून : प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना शुरू हो गई है। राज्य के 23 लाख परिवार अब इसके दायरे में आएंगे। मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने योजना का विधिवत शुभारंभ किया। रेसकार्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड में इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
योजना की लांचिंग के दौरान त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रदेश के 23 लाख परिवार इस योजना के दायरे में आएंगे। जिसमें गरीब से लेकर अमीर तक शामिल होंगे। हर परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। प्रदेश के सरकारी और निजी मिलाकर 165 अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं। जिनमें लोग कैशलैस इलाज करवा सकेंगे।
इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि 26 जनवरी से प्रदेश के सभी कर्मचारी और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 26 जनवरी से ही प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। जो कि इमरजेंसी में प्रदेश के अलावा बाहरी प्रदेशों में भी मरीजों को ले जाएगी। योजना के तहत कैंसर सहित 1350 बीमारियां इस योजना में कवर होंगी।
इसके साथ ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसमें सभी परिवारों को इस योजना से जुड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में बिना सरकारी अस्पताल से रेफर हुए भी निजी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से एक कदम आगे बढ़ाते हुए सभी परिवारों के लिए इतनी बड़ी सरकारी हेल्थ स्कीम लागू की है।
इस दौरान पूर्व सीएम और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, विधायक खजानदास, विनोद चमोली, हरबंश कपूर, कुंवर प्रणव चैंपियन,महेंद्र भट्ट, मुन्नी देवी, सहदेव पुंडीर, मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे।
– सुनील ललवाड़