2019 के चुनाव में सत्ता में आने के लिए अभियान शुरू कर चुकी है भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2019 के चुनाव में सत्ता में आने के लिए अभियान शुरू कर चुकी है भाजपा

NULL

हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने आज कहा कि भाजपा 2019 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के लिए अभियान शुरू कर चुकी है और चुनावी युद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व उसका ‘ब्रह्मास्त्र’ है। लक्ष्मण ने तेलंगाना पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा, ”यह ब्रह्मास्त्र परमाणु बम से ज्यादा ताकतवर है। इस ब्रह्मास्त्र का नाम मोदी है। हम 2019 में यह ब्रह्मास्त्र छोडेंग़े।” उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 मई से तेलंगाना का तीन दिन का दौरा करेंगे जिससे राज्य में पार्टी को और गति मिलेगी।

लक्ष्मण ने बताया कि शाह नलगोंडा जिले का दौरा करेंगे और हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। इस समय सीट से एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं। शाह जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत बनाने के लिए नलगोंडा में बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं और साथ ही विभिन्न क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी करेंगे। लक्ष्मण ने कहा कि शाह नलगोंडा जिले में एक सामुदायिक भोज में भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि शाह के दौरे के बाद भाजपा कार्यकर्ता हर गांव में जाएंगे और हर घर को मोदी सरकार के अच्छे काम की जानकारी देंगे। लक्ष्मण ने दावा किया कि भाजपा सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तेलुगूदेसम पार्टी (टीडीपी) के कुछ विधायकों के टीआरएस में शामिल होने के बाद दोनों दलों में लोगों का भरोसा कम हो गया।

भाजपा नेता ने असम, हरियाणा और अन्य का उदाहरण देते हुए कहा कि पार्टी तेलंगाना में बड़ी ताकत भले नहीं रही है, लेकिन वह राज्य में सत्ता में आ सकती है। उन्होंने दावा किया कि अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यकों का दूसरी बड़ी पार्टियों से भरोसा कम हो गया है और वे अब भाजपा की तरफ देख रहे हैं।

-भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।