झारखंड के गोड्डा जिले में भैंस चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने बुधवार दो युवकों की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह घटना देवडांड थाना क्षेत्र के डुलू गांव में हुई। पुलिस ने इस हादसे से जुड़े चार लोगो को गिरफ्तार किया है। मरने वाले युवको में देवडांड थाना क्षेत्र के तालझारी गांव के मुर्शीद अंसारी का पुत्र सिराबुद्दीन अंसारी व उसी थाना क्षेत्र के बांझी गांव के मिठुआ अंसारी का पुत्र मुर्तजा अंसारी शामिल है।
घटना के बाद गांव में तनाव है। और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण है। पुलिस ने बताया कि दुल्लू गांव से मंगलवार रात 13 भैंस चोरी हो गई थी। सुबह 8 बजे ग्रामीणों ने भैंसों को ले जा रहे पांच आरोपियों को पकड़ लिया। जिनमें से तीन किसी तरह भागने में सफल रहे, जबकि दो को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।