मुंबई में आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से 2 की मौत, 12 घायल, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई में आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से 2 की मौत, 12 घायल, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार देर रात चार मंजिला आवासीय इमारत ढहने से दो लोगों की

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार देर रात चार मंजिला आवासीय इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि, कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत का एक हिस्सा सोमवार देर रात ढह गया। उन्होंने बताया कि, घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाए गए 30 और 28 वर्षीय दो पुरुषों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दमकल विभाग और एनडीआरएफ ने चलाया है तलाशी अभियान
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने मलबे में फंसी एक महिला को जिंदा बाहर निकाला है। अधिकारी ने बताया कि, दमकल कर्मी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव एवं तलाश अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की, सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे में 20 से 22 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, दमकल की करीब 12 गाड़ियों के अलावा, दो बचाव वैन मौके पर तैनात है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ के दल नगर निकाय के कर्मचारियों और पुलिस के साथ घटनास्थल पर खोज एवं बचाव अभियान को अंजाम दे रहे हैं।

1656397490 imarat

इमारत के दूसरे विंग के गिरने की आशंका भी बनी हुई है
एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि, उनके दो दल खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि, ढह गए विंग के नजदीक स्थित दूसरे विंग के गिरने की आशंका भी बनी हुई है और वहां से लोगों को निकाल लिया गया है। अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने मीडिया को बताया कि बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने इस इमारत को मुंबई नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2013 से कई बार इमारत की मरम्मत कराने के लिए, फिर उसे खाली करने और गिराने के लिए नोटिस जारी किए।
नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ शुरू किया गया मुकदमा  
खोज एवं बचाव अभियान का मुआयना करने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने कहा, यहां तक कि नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी शुरू किया गया। बाद में, इमारत में रहने वाले लोगों ने संरचनात्मक ऑडिट फिर से करवाया और भवन को मरम्मत करने के लायक होने की श्रेणी में डाला गया, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई। भिड़े ने बताया कि, बीएमसी द्वारा इमारत खाली करने की लगातार कोशिशों के बावजूद लोग वहां रहते रहे। इमारत के निवासियों ने एक हलफनामा दिया था कि वे अपने जोखिम पर वहां रहेंगे।

1656397501 building

आदित्य ठाकरे ने किया घटनास्थल का दौरा
महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घटनास्थल का दौरा किया और खोज एवं बचाव अभियान की समीक्षा की। इस महीने महानगर में इमारत गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है। 23 जून को चेंबूर इलाके में दो मंजिला औद्योगिक ढांचे का एक हिस्सा गिरने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हुए थे। नौ जून को उपनगरीय बांद्रा में तीन मंजिला आवासीय इमारत गिर गई थी, जिसमें 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 18 अन्य लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।