Meerut में दो सगे भाइयों की पत्नियों से हुआ विवाद के बाद रहस्यमयी मौत, संदिग्ध हालत में मिली लाशें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Meerut में दो सगे भाइयों की पत्नियों से हुआ विवाद के बाद रहस्यमयी मौत, संदिग्ध हालत में मिली लाशें

मेरठ में से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी सकते में आ जाएंगे, दरअसल

मेरठ में से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी सकते में आ जाएंगे,  दरअसल पत्नियों से विवाद के बीच मेरठ में दो सगे भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और मौत के कारणों का पता भी नहीं चला।

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र का मामला 
पूरा मामला मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र का है। जहाँ एक गांव में दो भाई अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। जब इस पर पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 
शवों पर चोट का कोई निशान नहीं 
मृतकों की पहचान थाना गंगा नगर के अम्हेड़ा गांव निवासी मीरपाल उम्र 44 साल और उसका छोटा भाई विकास उम्र 26 साल के रूप में हुई।ये दोंनों ही अपने घर में मृत पाए गए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएसपी ने यह भी बताया कि पुलिस जांच के दौरान  दोनों के शवों पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है। 
मृतकों की मां ने दी पुलिस को जानकारी 
पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की मां ने पुलिस को बताया कि, जब वह सुबह उठी तो उसने देखा कि उसके दोनों बेटे बगल में मृत पड़े हैं। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मीरपाल की पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और छोटे भाई विकास की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। 
पूरे मामले पर एसएसपी ने कहा 
एसएसपी कहा, विकास की पत्नी भी पिछले चार महीने से उसे छोड़कर अलग रह रही है और दोनों ही भाइयों का अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है। उन्होंने आगे बताया है कि अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारणों का पता चल पाएगा। मौत के कारणों की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अब देखने वाली बात होगी की इस मामले पर क्या खुलासा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।