ओडिशा में बीते 24 घंटे में 2,819 नए मामले, रिकवरी मामलों की संख्या बढ़कर 50,503 तक पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा में बीते 24 घंटे में 2,819 नए मामले, रिकवरी मामलों की संख्या बढ़कर 50,503 तक पहुंची

स्वास्थ्य विभाग ने कहा इस दौरान कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने

ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 2,819 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 75,537 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी। राज्य में रिकवरी मामलों की संख्या बढ़कर 50,503 हो गई है।
विभाग ने कहा इस दौरान कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की सख्या बढ़कर 399 हो गई है। नए मौत के मामलों में, कटक जिले में तीन लोगों की मौत हुई, सुंदरगढ़ जिले में दो, बोलनगीर, रायगडा, मलकानगिरी और गंजम जिलों ने एक-एक लोगों की मौत हुई।
कुल नए मामलों में से 1,691 मामले अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर से मिले हैं, जबकि अन्य 1,128 मामले स्थानीय संपर्क हैं। खोर्धा जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलें सामने आए हैं, यहां 443 पॉजिटिव पाए गए, जबकि कटक में 257, मयूरभंज में 219 और गंजम जिले में 192 नए मामले पाए गए हैं।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का विस्फोट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 29,75,701 तक पहुंच गया है और 55,794 लोग की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरसे से अब तक 22,22,577 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।