महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,259 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार, अकेले मुंबई में 50 हजार से ज्यादा केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,259 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार, अकेले मुंबई में 50 हजार से ज्यादा केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविड-19 से और 120 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस बीमारी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा हरसंभव कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 2,259 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में फिलहाल संक्रमितों की संख्या 90,787 है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, कोविड-19 से और 120 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,289 हो गयी। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1,663 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 42,638 हो गई है। वहीं, प्रदेश की राजधानी मुंबई भी कोरोना से बेहाल है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से अधिक है और 1760 लोगों की मौत हो चुकी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि राज्य में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना के शिकार हुए हैं।
इस बीच,राज्य के पालघर जिले में मंगलवार को कोविड-19 से 40 वर्षीय एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पास स्थित जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी पुलिसकर्मी की मौत का यह पहला मामला है। हवलदार वसई के वालिव थाने से संबद्ध था।
पालघर पुलिस के पीआरओ सचिन नवाडकर ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिसकर्मी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जिले में दो अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी अब तक कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।
उधर, राज्य में कोरोना को लेकर सिसायत अपने चरम स्तर पर है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शिवसेना नीत सरकार के कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीके की आलोचना करते हुए इसे सर्कस करार दिए जाने पर पलटवार किया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 महामारी से निपटने में ‘मुंबई मॉडल’ की प्रशंसा की है।
मुंबई कांग्रेस के नेता चरण सिंह सापरा ने कहा कि लोग जो सर्कस देख रहे हैं उसे केंद्र सरकार कहते हैं और वह उनके (लोगों के) प्रति असंवेदनशील है। उन्होंने कहा, ‘‘इस सर्कस में जोकरों की संख्या अधिक है।’’ मलिक ने सोमवार को महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित डिजिटल रैली में राजनाथ के संबोधन के संदर्भ में कहा, ‘‘यह हास्यास्पद है कि सरकार, जो खुद रिंगमास्टर (सर्कस के जानवरों को नियंत्रित करने वाला) के हंटर से चल रही है, वह लोकतांत्रिक रूप से चल रही सरकार (महाराष्ट्र सरकार) को सर्कस कह रही है, ऐसा लगता है कि राजनाथ सिंह अपने अनुभवों (मोदी सरकार में एक मंत्री के तौर पर) को साझा कर रहे हैं।’’ 
बताते चले कि देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,66,598 तक पहुंच गई है और कुल 7,471 लोगें की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरसे अब तक कुल1,29,314 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।