पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पुहंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 2,198 नए मामलों का पता चला, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,594 हो गई। विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 27 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 1,076 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के 40,209 मामले सामने आए हैं।
विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,286 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और शुक्रवार शाम से 13,465 नमूनों की जांच की गई है। इससे पहले दिन में, राज्य सरकार ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि सामान्य है क्योंकि जांच की संख्या बढ़ने से मामले अधिक सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में स्थिति नियंत्रण में है। पहले जो मृत्यु दर काफी अधिक थी, वह अब गिरकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई है, जो राष्ट्रीय औसत 2.5 प्रतिशत के बहुत करीब है।’’
बताते चले कि पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,38,716 तक पहुंच गई है और 26,273 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं।