हर सरकारी स्कूल में सरकार द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। परन्तु, मिड डे मिल में ज्यादातर ख़राब खाने कि शिकायत आती रहती है। आपको बता दें ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति के डोबड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषाक्त भरा भोजन करने से करीब 16 बच्चे बीमार हो गए।
घबराहट होने से उन्हें डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
इसके बाद परिजन उन्हें डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां उनका इलाज किया गया। बताया गया कि भोजन करने के दौरान छात्रों की थाली से छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। आगे बता दें बच्चों में घबराहट होने से उन्हें डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। सरकार भले ही बच्चों के स्वास्थ्य और उनके उज्जवल भविष्य के लिए पोषाहार के माध्यम से उनको पोष्टिकता देने का प्रयास कर रही है, लेकिन दूसरी और इस योजना में लगे कर्मचारियों की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ रही है। पोषाहार को लापरवाही पूर्वक बिना चेक किए परोसा जा रहा है और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। इतना ही नहीं कोटा संभाग के झालावाड़ जिले के डग पंचायत समिति के एक गांव में भी ऐसा ही मामला समाने आया जहां बच्चों के पोषाहार में बनाई गई दाल में छिपकली निकली।