हिमाचल के छितकुल में 13 ट्रैकरों की हुई मौत, अन्य छह लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल के छितकुल में 13 ट्रैकरों की हुई मौत, अन्य छह लापता

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में छितकुल में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए पांच ट्रैकरों के शव लमखागा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में छितकुल में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए पांच ट्रैकरों के शव लमखागा दर्रे से बरामद किये गये हैं तथा चार अन्य लापता ट्रैकरों की तलाश जारी है। दो को सुरक्षित बचा लिया गया है जिनमें से एक ही हालत गम्भीर है। जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने ट्रैकरों के शव बरामद किये जाने की पुष्टि करते हुये बताया कि सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) और पुलिस ने संयुक्त राहत एवं बचाव अभियान के दौरान ये शव बरामद किए हैं।
आईटीबीपी की टीम सुबह साढ़ चार बजे लमखागा दर्रे के लिए रवाना हुई
उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की एक टीम आज सुबह साढ़ चार बजे लमखागा दर्रे के लिए रवाना हुई और वहां से इसने पांच शव बरामद किये। जहां से ये शव बरामद हुये हैं वहां करीब चार फुट बर्फ थी। शव निकालने के लिये सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। अब चार अन्य लापता ट्रैकरों की तलाश की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत आठ ट्रैकरों समेत 11 लोग लापता हो गए थे। इनमें तीन रसोईये भी शामिल हैं। 
1634821148 uk1
मौसम खराब होने के कारण रास्ता भटके 
समुद्रतल से करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लम्खागा दर्रा में इस दल के लापता होने की सूचना उत्तराखंड सरकार ने हिमाचल सरकार को दी थी। जिसके बाद किन्नौर प्रशासन ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया।  पश्चित बंगाल और अन्य स्थानों के आठ ट्रैकरों का यह दल मोरी सांकरी की एक ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से गत 11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। दल ने वन विभाग उत्तरकाशी से 13 से 21 अक्तूबर तक लम्खागा दर्रा तक ट्रैकिंग करने के लिए परमिट भी लिया था लेकिन बीच रास्ते में मौसम खराब होने के कारण यह रास्ता भटक गया।
1634821204 uk20
उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं
इस दस के सदस्यों की शिनाख्त दिल्ली की अनीता रावत (38) पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी (31) तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33), सौरभ घोष (34), सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30), सुकेन मांझी (43) के तौर पर हुई है। जबकि रसोईये देवेंद, (37), ज्ञान चंद, (33) और उपेंद, (32) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।