देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। इस बीच मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,455 हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 121 नए मामलों में 92 मुम्बई और 13 नवी मुम्बई, 10 ठाणे, पांच वसई-विरार (पालघर जिला) और एक रायगड का है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अभी तक 160 लोगों की जान जा चुकी है।
बता दें चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में फैल चुका है। इस महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित राज्य के रुप में महाराष्ट्र सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें तमाम हथकंडे अपना रही है। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है।
कोरोना वायरस : तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12, अब तक 1173 लोग संक्रमित
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,363 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 339 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1211 और मौत के 31 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 10,363 मामलों में 8988 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 1,035 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।