ऑनलाइन गेम का पासवर्ड न देने पर 11वीं के छात्र को मारा चाकू, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑनलाइन गेम का पासवर्ड न देने पर 11वीं के छात्र को मारा चाकू, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आज के समय में कई युवा ऑनलाइन गेम खेलने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं, जिसके वजह से वह

आज के समय में कई युवा ऑनलाइन गेम खेलने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं, जिसके वजह से वह मानसिक तनाव के भी शिकार हो रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन गेम की आईडी और पासवर्ड ने बताने पर स्कूली छात्र पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के मयूर विहार में रहने वाले 11वीं के छात्र शेख दानिश पर इमरान नामक व्यक्ति ने बदमाश शरीफ साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार 
पीड़ित शेख दानिश ने अशोका गार्डन की पुलिस को बताया कि, उसने फ्री फायर ऑन लाइन गेम की आईडी बनाकर नईम को 1800 रुपये में बेची थी। इसके बाद नईम ने बताया कि, उसकी आईडी इमरान ने चुरा ली है, इस पर दानिश ने आईडी का पासवर्ड बदल दिया। ऐसा करने पर इमरान का गेम चलना बंद हो गया। दानिश के मुताबिक पासवर्ड बदलने के बाद गेम बंद होने पर इमरान का फोन आया और उसने पासवर्ड मांगा, लेकिन जब पासवर्ड नहीं दिया तो पहले दानिश को  धमकाया और उसके बाद इमरान अपने साथ बदमाश शरीफ उर्फ बच्चा को लेकर उसके पास पहुंचा और उस पर चाकू से प्रहार कर दिया। इमरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं उसके साथी शरीफ उर्फ बच्चा की पुलिस तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।