महाराष्ट्र में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के अंदर यहां 112 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, दो कर्मियों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य पुलिस बल में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 12,495 हो गई है।
एक अधिकारी ने मंलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एक हजार अधिकारियों समेत कम से कम 10,111 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से पुलिस बल में अब तक 128 कर्मियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 2,256 पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 का उपचार चल रहा है।
इस बीच अधिकारी ने कहा कि मार्च में लॉकडाउन लागू होने से लेकर अब तक पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दो लाख तीस हजार मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कुल 33,507 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।