देहरादून : 108 कर्मचारियों का राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में शिव सेना ने 108 कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है। क्योंकि 108 कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश में दी जा रही सेवाओं आपातकालीन सेवाओं एवं एमरजेंसी मेडिकल सुविधा तत्काल पहुंचाने मे सराहनीय योगदान है। उक्त विचार आज शिव सेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने 108 के पूर्व कर्मचारियों को शिव सेना की तरफ से समर्थन देते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी 108 कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव 30 अप्रैल 2019 से संविदा समर्पित के नोटिस को जारी किया गया है जिसने उत्तराखण्ड 108 एवं के.के.एस. फील्ड कर्मचारी संघ के कर्मचारियों पर बेरोजगारी एवं आर्थिक संकट उत्पन्न कर दिया है। श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बाहर की कम्पनी को बाहर की कम्पनी को ठेका दिया जा रहा है एवं उसके द्वारा 108 सेवा में कार्यरत क्षेत्रीय कर्मचारियों को निकाल कर बाहर के लोगों को नौकरी दे रहे है जिससे क्षेत्रीय लोगों पर रोजगार को संकट बढ़ गया है। चारधाम यात्रा सीजन शुरू हो रहा है।
यात्रा सीजन में बाहर से आने वाले ड्राइवरो को पहाडो पर गाडी चलाने का अनुभव न होने के कारण दुर्घटनायें बढ़ जाती है एवं बाहरी कर्मचारियों को क्षेत्रीय स्थितियों का अनुभव न होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पायेंगे। इस अवसर पर अमित कर्णवाल शिवसेना जिलाध्यक्ष, मनोज वोहरा, शिवम गोयल, मंजीत कुमार, मनोज सरीन, नितिन कुमार, शिवनारायण, नितिन शर्मा, जितेंद्र चैधरी, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी एवं सचिन ठाकुर आदि मौजूद रहे।
– सुनील तलवाड़