100 बैड का अस्पताल बना कोरोनेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

100 बैड का अस्पताल बना कोरोनेशन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेल्थ गिफ्ट दिया है। राजधानी स्थित कोरोनेशन अस्पताल को जिला चिकित्सालय बनाने की

देहरादून : साल 2019 के पहले दिन उत्तराखंड की जनता को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेल्थ गिफ्ट दिया है। राजधानी स्थित कोरोनेशन अस्पताल को जिला चिकित्सालय बनाने की दिशा में पहला कदम उठा लिया गया है। नये साल के मौके पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल का शिलान्यास किया।

41. 59 लाख की लागत से बनकर तैयार होने वाले इस जिला चिकित्सालय में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड समेत सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध होंगी। जिला अस्पताल बनने के बाद राष्ट्रीय योजनाओं का भी आम लोगों को बेहतर लाभ मिल सकेगा।

इस दौरान 100 बेडों की नई बिल्डिंग का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री जनऔषधि का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पारम्परिक निर्माण शैली के तहत भवन निर्माण करने वालों को एक अतिरिक्त फ्लोर बनाने की मंजूरी दी जाएगी।

इस संबंध में नौ जनवरी तक नीति आ जाएगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि यहां की निर्माण शैली पुराने लोगों के लंबे तजुर्बे का प्रतिबिम्ब है। जब कोई बाहर का व्यक्ति मुख्यमंत्री आवास देखता है तो निर्माण शैली की अक्सर बात होती है। सीएम ने कहा कि राज्य की संस्कृति की निर्माण में झलक दिखनी चाहिये।

साथ ही कहा कि अलग-अलग जनपदों की अपनी निर्माण शैली हैं। इन्हें चयनित कर प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान विधायक खजान दास ने कहा कि जिला अस्पताल की मांग अर्से से की जा रही थी। पूर्ववर्ती सरकार ने दून अस्पताल को मेडिकल कालेज में तब्दील कर दिया, पर यह नहीं सोचा कि जिला अस्पताल का क्या होगा।

मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य को लेकर सजग हैं और इसी का नतीजा है कि जिला अस्पताल मूर्त रूप लेने लगा है। महापौर सुनील उनियाल गामा ने अटल आयुष्मान योजना को एक ऐतिहासिक कदम बताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ क्षेत्रीय विधायक खजान दास, यमकेश्वर विधायक ऋतू खंडूड़ी, महापौर सुनील उनियाल गामा, स्वास्थ्य सचिव नितेश झा, अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पन्त, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ टीसी पन्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के गुप्त समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 – सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।