देहरादून : जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में सरकार को चाहिए कि भारत सरकार, देश सरकार द्वारा नोटिफाइड 10 फीसदी गरीब सवर्णों हेतु आरक्षण व्यवस्था का सम्मान करते हुए पंचायत चुनावों में भी गरीब सवर्णों को आरक्षण की व्यवस्था लागू करे, जिससे गरीबों का पंचायतों में प्रतिनिधित्व स्थापित हो सके।
वर्तमान में एसटी,एससी व ओबीसी को दी जा रही व्यवस्था के अनुरूप ही गरीब सवर्णों हेतु भी व्यवस्था की जानी चाहिए। नेगी ने कहा कि आज के परिदृश्य में जहां चुनाव पैसे के दम पर लड़ा जाता है, वहीं गरीब व्यक्ति आर्थिक संशाधनों के अभाव में धनाड्य लोगों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाता, जिस कारण पूंजीपति चुनाव में हावी हो जाते हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि 10 फीसदी आरक्षण गरीबों को देकर मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जा सकता है।
नेगी ने कहा कि जब सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण विद्यमान है तो सरकार का दायित्व है कि गरीब सवर्णों को पंचायत चुनाव में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करें। मोर्चा शीघ्र ही इस मामले में आन्दोलन करेगा, अगर जरूरत पड़ी तो न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, डाॅ. ओपी पंवार, दिलबागर सिंह आदि थे।