केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि हिंसा से प्रभावित महिलाओं की मदद के लिए देश भर में जल्द ही 300 और वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण केंद्र सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों का अभिन्न अंग बन गया है।
देश में 704 वन स्टॉप सेंटर काम कर रहे हैं
मंत्री ने पश्चिमी भारत के राज्यों और विभिन्न हितधारकों के मुंबई में आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में देश में 704 वन स्टॉप सेंटर काम कर रहे हैं और महिला हेल्पलाइन के सहयोग से, संकट में घिरीं 70 लाख महिलाओं को केंद्र व राज्यों दोनों की सरकारों से मदद मिली है।
उन्होंने कहा, ”जल्द ही 300 और वन स्टॉप सेंटर खोले जाएंगे।” महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक योजना के तहत खोले गए वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) का उद्देश्य निजी और सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों, परिवारों और सामुदायिक स्तर पर हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करना है।