हल्द्वानी में डेंगू के 23 नए रोगी मिले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हल्द्वानी में डेंगू के 23 नए रोगी मिले

हल्द्वानी में डेंगू के 23 नए रोगी मिले है। इसमें बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में 10, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल

हल्द्वानी : हल्द्वानी में डेंगू के 23 नए रोगी मिले है। इसमें बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में 10, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 7 व प्राइवेट लैब (लाल पैथ) से 6 रोगी मिले। जिनका लेब परीक्षण में डेंगू पॉजिटिव पाया गया। यह बात सीएमओ डॉ भारती राणा द्वारा अवगत कराया कि कुल 75 रोगी डेंगू पॉजिटिव के अस्पताल में भर्ती है। जिसमें बेस चिकित्सालय पर 51, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज पर 21 और निजी चिकित्सालय पर 3 रोगी शामिल है। जिनका उपचार किया जा रहा है। 
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 1986 रोगियों को स्वस्थ्य होने के उपरांत चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा सिदार्थ कॉलोनी, जीत विहार, दमुवाढूंगा क्षेत्र कुल 59 घर पर फोगिग कार्य किए गए और 37 घरों पर सोर्स रिडक्शन किया गया। 19 घरों पर इंडोर स्प्रे किया गया जिला मालेरिया अधिकारी की टीम को 10 घरों पर लार्वा मिला। 
जिसको मौके पर ही नष्ट किया गया। चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, आशा द्वारा अंबेडकर नगर, बनभूलपुरा पर कुल 266 घरों पर सोर्स रिडक्शन किया गया 22 घरों मिले लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया गया। एसीएमओ डॉ. रश्मि पन्त द्वारा बताया गया कि डेंगू से बचाव अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। अभियान में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉं. रश्मि पन्त, डॉ उषा जंगपांगी, डॉ. एसके सिंह, राघवेन्द्र सिंह रावत, हेम जलाल, दीपक कांडपाल, नंदन कांडपाल की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।