हर हाल में बंद होगा अवैध खनन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर हाल में बंद होगा अवैध खनन

NULL

खनन सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने दुमका के सूचना भवन सभागार में आज मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ एक प्रेस वार्ता की। प्रेस के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संथाल परगना में अवैध खनन की कई शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। सरकार अवैध खनन पर गम्भीर है। उन्होंने कहा कि रविवार के दिन संथाल परगना के सभी छह जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अवैध खनन पर बैठक करना राज्य सरकार की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हर हाल में अवैध खनन बन्द होगा।

मुख्यमंत्री के निदेशानुसार अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी बालूघाट चाहे वे बन्दोवस्त हो या अबन्दोवस्त हो अगर मशीन का उपयोग करते पाये गये तो मशीन को जब्त कर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे कई शिकायतें प्राप्त हो रही है कि बालू को वाहन के माध्यम से एक जगह पर संग्रहित कर उन्हें समय समय पर बेचा जाता है ऐसे लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ एक शिकायतें ऐसी भी मिली है कि बंगाल के तरफ से अवैध बालू का उठाव कर झारखण्ड होते हुए अन्य राज्यों तक जाता है। ऐसे मामलों पर उनके चालान की जांच की जायेगी तथा अवैध बालू को जब्त कर अवैध बालू पर जुर्माना वसूला जायेगा। उन्होंने कहा कि हर जिला के उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे कि पुलिस बल की एक टीम हमेशा तैयार रहे जो अवैध खनन की सूचना मिलने पर छापेमारी कर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि 100 नम्बर या जिला प्रशासन के नम्बर के साथ साथ अवैध खनन की सूचना 181 पर कॉल कर मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री जी खुद इसकी समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।