दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और रघुवर दास सरकार को राज्य से बाहर फेंकने के बयान पर पलटवार करते हुये आज कहा कि संथालपरगना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जमीन खिसक जाने से बौखलाए श्री सोरेन अनर्गल बयान देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री दास ने यहां राजभवन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा ही प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन को पौराणिक कथाएं पढ़नी चाहिए ताकि उन्हें ज्ञान मिल सके कि चूहा गणेश भगवान का वाहन है और गणेश भगवान ही सभी लोगों का कष्ट निवारण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि संथालपरगना में झामुमो की जमीन खिसक गई है इसलिए श्री सोरेन बौखलाहट में अनर्गल बयान देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। भाजपा नेता ने कहा कि मैं प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन से बड़ा झारखंडी हूं। मेरा जन्म भी जमशेदपुर के एक अस्पताल में हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों की राजनीति करने वाली झामुमो अब तक उन्हें ठगती रही है। पिछले 14 साल में झामुमो और कांग्रेस इस राज्य के आदिवासियों एवं गरीबों के कष्ट का निवारण नहीं कर पाई।
श्री दास ने दावा किया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नौ जनजातीय भाषाओं में पठन-पाठन के साथ-साथ सरकारी नियुक्तियों में इन भाषाओं को मान्यता नहीं दी गई जबकि आदिवासी युवाओं की मांग पर उनकी सरकार ने राज्य की नौ जनजातीय भाषाओं को सी सेट में लागू करने के साथ ही इन भाषाओं को मान्यता देकर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में शामिल किया गया है। साथ ही संथालपरगना के सभी विद्यालयों में संताली भाषा की पढ़ई ऑलचिकि लिपि से प्रारंभ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा द्वारा संथालपरगना समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में चलाए गए जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को महिला युवा एवं अन्य सभी वर्ग के लोगों का अपार समर्थन मिला है। इस आधार पर भारतीय जनता पार्टी को विश्वास है की इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने निर्धारित निर्धारित लक्ष्य 65 ही नहीं 70 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
श्री दास ने कहा कि समाज को बांटने वालों की राजनीति अब झारखंड में नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में अब केवल विकास की राजनीति पर ही जनता की मुहर लगेगी।