विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हज सब्सिडी खत्म किये जाने के खिलाफ आज पुडुचेरी में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस अवसर पर बीजेपी नीत राजग सरकार पर मुस्लिम समुदाय की परंपराओं को प्रभावित करने वाले कदमों के जरिये उनके साथ ‘अन्याय’ करने का आरोप लगाया।
नारायणसामी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजग शासन लोगों की खान-पान की आदतों और खास तौर पर मुस्लिम समुदाय की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं को मानने की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का दमन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ‘गलत संकल्पना और अदूरदर्शी नीतियों की वजह से ईसाइयों और मुस्लिमों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।
रायणसामी ने कहा, “कोई सरकार कैसे ऐसा अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य काम कर सकती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राजग सरकार मुस्लिम समुदाय की परंपराओं को प्रभावित करने वाले कदमों के जरिये उनके साथ अन्याय कर रही है अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 16 जनवरी को इस साल से हज सब्सिडी समाप्त करने की घोषणा की थी।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।