सूरत की जापान मार्केट में किन्नरों के प्रवेश पर प्रतिबंध, युवक की हत्या के विरोध में लिया गया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूरत की जापान मार्केट में किन्नरों के प्रवेश पर प्रतिबंध, युवक की हत्या के विरोध में लिया गया फैसला

गुजरात के सूरत की जापान मार्किट में किन्नरों के प्रवेश को प्रतिबंद कर दिया गया है। मार्केट के

गुजरात के सूरत की जापान मार्किट में किन्नरों के प्रवेश को प्रतिबंद कर दिया गया है। मार्केट के प्रेसिडेंट ने यह फैसला किन्नरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या के बाद लिया है। हालांकि किन्नरों के एक समुदाय ने इस फैसले का विरोध किया है। इस फैसले के बाद मार्केट में जगह-जगह पोस्ट लगाए गए हैं।
जापान मार्केट के प्रेसिडेंट एल शर्मा कहते हैं, वे लोगों को परेशान करते हैं, जब तक कि उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है, वे यह नहीं सीखेंगे कि उन्हें ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए। दूसरी तरफ इस प्रतिबंध का ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने विरोध किया है। 
1569569646 lalu
वहीं किन्नर समुदाय की सदस्य पायल कौर ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम इस प्रतिबंध से व्यथित हैं, जो पैसा हमें विशेष अवसरों पर इन बाजारों से मिलता है, वह हमारा भरण-पोषण करता है। एक सदस्य द्वारा किए गए अपराध के लिए उनके पूरे समुदाय को दंडित किया जा रहा है जो कि अनुचित है।
1569569622 payal
बता दें कि सूरत के रहने वाले गहरीलाल खटिक के घर में बेटे का जन्म हुआ। बेटे के जन्म की खुशी में तीन किन्नर नेग लेने पहुंचे थे। किन्नरों ने गहरीलाल खटिक से 11 हजार रुपये की मांग की लेकिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले गहरीलाल ने किन्नरों को 2100 रुपये देने की बात कही। इस बात पर किन्नर भड़क गए और मनचाहा नेग नहीं मिलने पर नवजात बच्चे के पिता को इतना पीटा की हॉस्पिटल में 2 दिन के बाद दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।