रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि ये किसी धर्म के खिलाफ नहीं है ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। मैं इस निर्णय का स्वागत करता हॅू। ये किसी की हार या जीत नहीं हैए ये फैसला मुस्लिम महिलाओं के समानता के अधिकार और उनके संवैधानिक अधिकार की जीत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि कोटि धन्यवाद देता हॅू कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया।