रांची, (वार्ता): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अरबों रुपये के चारा घोटाला के चार मामलों में यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालतों में हाजिर हुए। श्री यादव चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 तथा 38ए/96 में विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए जबकि घोटाले के नियमित मामले 47ए/96 में विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार तथा 68ए/96 में विशेष न्यायाधीश एस. एस. प्रसाद की अदालत में हाजिरी दी।
चारा घाटाला के नियमित मामले 68ए/96 में श्री यादव की तरफ से एक गवाह पेश किया गया और उसकी गवाही दर्ज कराई गई। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के ये मामले देवघर, दुमका, चाईबासा और डोरंडा कोषागार से लाखों रुपये की अवैध निकासी का है।