तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। कैब ड्राइवर ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश। एक पुलिसवाले ने इस ड्राइवर की सीट बेल्ट न लगाने को लेकर पिटाई कर दी थी तो चालक ने खुद को सरेआम आग लगा ली।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे 21 वर्षीय मणिकंदन को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि तिरूनेलवेली जिले के रहने वाले युवक पर कथित रूप से सीट बेल्ट बांधे बिना कार चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया था।
हालांकि चालक ने जुर्माने का भुगतान कर दिया था, लेकिन उसकी यातायात पुलिस के कर्मियों के साथ बहस हो गई और उसने अपने मोबाइल फोन पर कथित पुलिस प्रताड़ना की तस्वीरें खींचने का प्रयास किया। इसके बाद चालक अचानक अपनी कार से पेट्रोल निकाल लाया और अपने ऊपर छिडकर आग लगा ली।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें कैब चालक आरोप लगा रहा है कि पुलिस ने उसको बुरी तरह पीटा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।