इस साल सिक्किम विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोलने वाली भाजपा ने 21 अक्टूबर को तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ एसकेएम के साथ गठबंधन किया है। भाजपा के सिक्किम प्रभारी नितिन नवीन ने शनिवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि दोनों पार्टियों ने इस सीमावर्ती राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया है।
समझौते के तहत भाजपा गंगटोक और मरताम-रुमटेक सीटों पर चुनाव लडे़गी जो क्रमश: भूटिया और लेपचा समुदाय के लिए आरक्षित है, जबकि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पोकलोक-कामरांग सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगा। समझौते की वजह बताते हुए एसकेएम के प्रवक्ता जैकब खलिंग राय ने कहा कि सिक्किम के कई मुद्दे लंबित हैं, जिनका हल केंद्र सरकार ही कर सकती है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में लिम्बू और तमांग जाति के लिए विधानसभा में सीटें आरक्षित करने और 11 छूट गई जातियों को जनजाति का दर्जा देने की मांग शामिल है। तीनों सीटें विधानसभा चुनाव में दो स्थानों से जीतने वाले विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई हैं।