सात और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सात और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

स्वाइन फ्लू फैलाने वाले वायरस एच1एन1 इंफ्लूएंजा का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न

देहरादून : स्वाइन फ्लू फैलाने वाले वायरस एच1एन1 इंफ्लूएंजा का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई नया मरीज इस वायरस की चपेट में आ रहा है। यहीं नहीं, प्रदेश में अब तक 16 लोगों की मौत भी स्वाइन फ्लू के कारण हो चुकी है। सात और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनका उपचार पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है।

इस तरह राज्य में अब तक 63 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 29 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 18 मरीजों का उपचार शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि विभागीय अधिकारी खानापूर्ति के लिए एडवाइजरी पर एडवाइजरी जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के वायरस पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को पहले से अलर्ट पर रखा गया है। मरीजों के उपचार के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।