सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को बड़ी राहत, इतने दिनों तक नहीं होगी गिरफ्तारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को बड़ी राहत, इतने दिनों तक नहीं होगी गिरफ्तारी

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को आज, यानी

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को आज, यानी बुधवार को एक बड़ी राहत मिली है। दरअसल, पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को मुंबई पुलिस नौ जून तक गिरफ्तार नहीं करेगी। 
पुलिस ने अदालत को दी जानकारी 
मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक विशेष अदालत को बताया कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को नौ जून तक गिरफ्तार नहीं करेगी। ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने से जुड़े विवाद के एक मामले में राणा दंपति की जमानत रद्द करने का अनुरोध करते हुए पुलिस की ओर से दायर याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख नौ जून है।   
1652868784 rana2

23 अप्रैल को हुई थी गिरफ्तारी 
बता दें कि राणा दंपति ने कहा था कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को नवनीत और रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था। विशेष न्यायाधीश आर. एन. रोकड़े ने पांच मई को कुछ शर्तों के साथ उन्हें जमानत दे दी थी। न्यायाधीश ने यह भी कहा था कि अगर दंपति ने इस तरह का अपराध दोबारा किया तो जमानत रद्द कर दी जाएगी।   
मुंबई पुलिस ने नौ मई को विशेष अदालत का रुख कर कहा था कि दंपति की जमानत रद्द कर देनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने जमानत की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन किया है। पुलिस की याचिका पर बुधवार को महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और बडनेरा विधायक रवि राणा ने एक संयुक्त जवाब दाखिल किया। 
दंपत्ति ने इसमें कहा है कि उन्होंने न तो पुलिस की जांच में हस्तक्षेप किया है और न ही सार्वजनिक तौर पर इस मामले से जुड़ा कोई बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जमानत रद्द करने के लिए कोई मजबूत कारण बताने में नाकाम रही।राणा दंपति के इस जवाब के बाद पुलिस ने अदालत को दिए बयान में कहा कि अगली सुनवाई तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। विशेष अदालत ने मामले को नौ जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।