सरकार जमीन पर बने भवन को तोड़ने की बजाय उसमें विद्यालय चलाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार जमीन पर बने भवन को तोड़ने की बजाय उसमें विद्यालय चलाएं

NULL

मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने आज सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में चल रही शिकायतों की समीक्षा की गयी। श्री वर्णवाल ने पहले जिलावर शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान शिकायतों के निष्पादन में सबसे नीचे रहे पूर्वी सिंहभूम, पलामू, धनबाद, देवघर, और सरायकेला-खरसांवा के नोडल पदाधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन में तीव्रता का निदेश दिया गया। श्री वर्णवाल ने सख्त निर्देश जारी करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अंदर इन पांच जिलों की स्थिति में सुधार होनी चाहिए।

वहीं धनबाद जोड़ापोखर पैक्स से भुगतान को लेकर आ रहे गलत प्रतिवेदन को लेकर भी उन्होने नाराजगी जताई। जिलावार समीक्षा में श्री वर्णवाल ने कुल 12 मामलों की समीक्षा की। बोकारो के जरीडीह में सामुदायिक भवन में अवैध रूप से कब्जे और इस मामले में गलत प्रतिवेदन भेजे जाने पर श्री वर्णवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने उक्त सामुदायिक भवन को कब्जा से मुक्त कराते हुये गलत रिपोर्ट देने वाले अंचलाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया। विदित हो कि उक्त भवन में विगत 10 वर्षों से एक परिवार निवास कर रहा है जबकि जिला के द्वारा वहां पैक्स संचालन की गलत रिपोर्ट भेजी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।