मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने आज सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में चल रही शिकायतों की समीक्षा की गयी। श्री वर्णवाल ने पहले जिलावर शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान शिकायतों के निष्पादन में सबसे नीचे रहे पूर्वी सिंहभूम, पलामू, धनबाद, देवघर, और सरायकेला-खरसांवा के नोडल पदाधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन में तीव्रता का निदेश दिया गया। श्री वर्णवाल ने सख्त निर्देश जारी करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अंदर इन पांच जिलों की स्थिति में सुधार होनी चाहिए।
वहीं धनबाद जोड़ापोखर पैक्स से भुगतान को लेकर आ रहे गलत प्रतिवेदन को लेकर भी उन्होने नाराजगी जताई। जिलावार समीक्षा में श्री वर्णवाल ने कुल 12 मामलों की समीक्षा की। बोकारो के जरीडीह में सामुदायिक भवन में अवैध रूप से कब्जे और इस मामले में गलत प्रतिवेदन भेजे जाने पर श्री वर्णवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने उक्त सामुदायिक भवन को कब्जा से मुक्त कराते हुये गलत रिपोर्ट देने वाले अंचलाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया। विदित हो कि उक्त भवन में विगत 10 वर्षों से एक परिवार निवास कर रहा है जबकि जिला के द्वारा वहां पैक्स संचालन की गलत रिपोर्ट भेजी गई थी।