सम्मान समारोह में निर्भया की मां पर पूर्व DGP का आपत्तिजनक बयान, कहा- फिजिक से पता चलता है निर्भया कितनी सुंदर रही होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सम्मान समारोह में निर्भया की मां पर पूर्व DGP का आपत्तिजनक बयान, कहा- फिजिक से पता चलता है निर्भया कितनी सुंदर रही होगी

NULL

महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली महिलाओं को ‘निर्भया अवॉर्ड’ से सम्मानित करने के लिए बेंगलुरु में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान को बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने वहा महिलाओ के सम्मान की बजाय महिलाओं का अपमान किया और बेतुके बातें की।

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वह कह बैठे, ‘निर्भया की मां के फिजिक्स को देखकर पता चलता है कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी।’ सांगलियान के बयान के बाद प्रोग्राम में मौजूद लोग हैरान रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनका विरोध भी किया। प्रोग्राम में मौजूद निर्भया की मां के बारे में कहा कि उनकी फिजिक्स बहुत सुंदर है। इससे वो अंदाजा लगा सकते हैं कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी।

सांगलियान के बयान के बाद प्रोग्राम में मौजूद लोग हैरान रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनका विरोध भी किया। प्रोग्राम में मौजूद एक्टिविस्ट अनिता चेरिया ने कहा कि वो डीजीपी के बयान को सुनकर हैरान रह गईं। वो प्रोग्राम छोड़कर जाना चाहती थी लेकिन निर्भया के माता-पिता के सम्मान में रुक गईं। उन्होंने कहा कि हमें समाज में ऐसी मानसिकता को बदलने की जरूरत है। किसी महिला की फिजिक्स पर कमेंट करना ठीक नहीं है।

वही एचटी सांगलियान ने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने कहा था कि निर्भया की मां का बहुत अच्छा फिजिक्स है और निर्भया भी सुंदर रही होगी। यह बयान सिर्फ महिलाओं की कोमलता और किसी सुंदर व्यक्ति के बारे में बताना था।’ यही नहीं एक तरह से इसे सही ठहराते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा, ‘मुझे भी अकसर लोग कहते हैं कि आप बहुत स्लिम और यंग दिखते हैं। मैं इस पर खुश महसूस करता हूं।’

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।