सन्नो की इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : मंगल पांडे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सन्नो की इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : मंगल पांडे

चिकित्सकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस संबंघ में उन्होंने काफी देर तक डाक्टरों से मंत्रणा

पटना  : मुंगेर में बोरवेल से सकुशल बच निकली मासूम सन्नो का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएमसीएच के आईसीयू पहुंच हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने सन्नो की चिकित्सा व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधन को बेहतर उपचार से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।  श्री पांडेय ने बताया कि सन्नो की हालत में काफी सुधार है। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद सन्नो को घर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सन्नो की बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम पल-पल स्थिति की जानकारी लेकर उपचार कर रही है।

आशा है जल्द ही सन्नो स्वस्थ होकर घर जाएगी। उन्होंने सन्नो के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि ईष्वर की कृपा है कि गंभीर परिस्थितियों से जूझने के बाद भी सन्नो का बाल बांका नहीं हुआ। बेहतर इलाज के लिए श्री पांडेय ने चिकित्सकों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही सन्नो के परिजनों को ढ़ांढस देते हुए कहा कि अब कोई चिंता की बात नहीं है।

करीब एक घंटे तक रूक स्वास्थ्य मंत्री ने सन्नो का कष्ुालक्षेम जाना और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं श्री पांडेय ने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि सन्नो की इलाज में किसी तरह की लावपरवाही न हो इसके लिए चिकित्सकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस संबंघ में उन्होंने काफी देर तक डाक्टरों से मंत्रणा कर सन्नो को हर तरह की सुविधा देने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।