सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत

पड़ोस के देवरिया जिले में मंगलवार मध्यरात्रि के बाद हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो

पड़ोस के देवरिया जिले में मंगलवार मध्यरात्रि के बाद हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। कोतवाली थाना प्रभारी यादवेन्द्र बहादुर पाल ने बुधवार को बताया कि हादसा देवरिया-रूदापुर रोड पर मध्यरात्रि के बाद लगभग एक बजे हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर बेलदई मोड के निकट पेड़ से टकरा गयी । बोलेरो पर 11 लोग सवार थे। पाल ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनमें बोलेरो का चालक शामिल है।

एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी। ये सभी लोग सलेमपुर थानाक्षेत्र के सोहनपुर गांव में एक विवाह समारोह में गये थे लेकिन वापस आते समय यह हादसा हो गया। मृतकों में सचिन (18), बहादुर (45), अमरिका (60), शिवपूजन (70), मुनीब (68), चालक झुनझुन (40), दलसिंगार (42) और सत्यनारायण (50) शामिल हैं । पाल ने बताया कि तीन घायलों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।