संभागायुक्त ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संभागायुक्त ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

वीवीपैट की प्रक्रिया का प्रदर्शन हाट बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से

विदिशा : आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने रायसेन जिले का भ्रमण कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सारी कार्यवाही शुद्धता एवं पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने जिले में निर्वाचन के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी। संभागायुक्त श्री कियावत ने निर्वाचन कार्य के लिए स्टॉफ की उपलब्धता, वोटर लिस्ट का प्रकाशन, नाम संशोधन की कार्यवाही, जिले के लिए तैयार किए गए कम्युनिकेशन प्लान तथा स्वीप प्लान, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आयोग के निर्देशानुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कियावत ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में की जा रही ईवीएम मशीनों की एफएलसी की कार्यवाही देखी तथा स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया।

उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री कियावत ने वीवीपैट का समुचित प्रचार-प्रसार करने तथा वीवीपैट की प्रक्रिया का प्रदर्शन हाट बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक मतदाता इसके बारे में जान सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वोटर लिस्ट में किसी भी मतदाता का नाम एक से अधिक बार न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने वल्नरेवल तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित करते समय वहां का अनेक बार भ्रमण कर तात्कालिक परिस्थितियों की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र करने के साथ ही ऐसे मतदान केन्द्रों के विगत चुनावों की जानकारी का भी विश्लेषण किया जाए।  बैठक में एसपी जगत सिंह राजपूत ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा बलों की उपलब्धता तथा कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अमनवीर सिंह बैस, एसडीएम श्री एमपी बरार, श्रीमती मोहिनी शर्मा सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।