संकल्प रैली के लिए नित्यानंद राय ने किया रोड शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संकल्प रैली के लिए नित्यानंद राय ने किया रोड शो

विस्तारक दुर्गेश चौबे, विधानसभा विस्तारक रामलाल सिंह संजीव त्यागी, प्रेम प्रकाश यादव सहित मंडल अध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या

संकल्प रैली के लिए मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित नित्यानंद राय ने कहा कि- “नरेंद्र मोदी फिर पीएम बनेंगे, कोई नहीं रोक सकता है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस हौसले के साथ भारत का मान- सम्मान दुनिया में उंचा किया है उसको लेकर लोग बहुत ही उत्साहित हैं. उड़ी और पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत के बाद जिस तरीके से एक मजबूत राजनितिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है वो काबिले- तारीफ है. बिहार की जनता में प्रधानमंत्री जी के लिए उत्साह है और 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में लोग पीएम को उनके पांच साल के बेहतरीन कार्यकाल के लिए साधुवाद देने और एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में आयेंगे. सारी रैलियों का रिकॉर्ड टूट जायगा.”

बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पटना शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 3 मार्च की संकल्प रैली में आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने सुबह में बाईक रैली निकाली तो दोपहर के बाद रोड शो करते हुए पटना जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों को मिलते हुए, संबोधित करते हुए और चावल हल्दी देकर न्योता दिया. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों से गुजरते हुए इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. हर जगह लोगों की भरी भीड़ उनका स्वागत करती रही. नित्यानंद राय का यह रोड शो फुलवारी, खगौल, नौबतपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, बिहटा, मनेर, दानापुर होते हुए पटना पहुंचा.

बिहार भाजपा अध्यक्ष के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री रामकृपाल यादव भी रोड शो में शरीक हुए. रामकृपाल यादव ने कहा कि- “नरेंद्र मोदी जी की रैली के लिए आमंत्रण देने के दौरान जो जनता से जो समर्थन मिल रहा है उससे उनका एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनना तय है.

नित्यानंद राय के इस रोड शो में बिहार भाजपा उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, प्रदेश मंत्री अमृता भूषण, पूर्व विधायकगण: अनिल कुमार, जनार्दन शर्मा, उषा विद्यार्थी एवं श्रीकान्त निराला, प्रदेश प्रवक्ता अजीत चौधरी, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार, भाजपा के पटना ग्रामीण अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पटना ग्रामीण महिला अध्यक्ष शीला पंडित, लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे, विधानसभा विस्तारक रामलाल सिंह संजीव त्यागी, प्रेम प्रकाश यादव सहित मंडल अध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।