नैनीताल : उत्तराखंड में बद्रीनाथ से लौट रहे बिहार के श्रद्धालुओं की कार मंगलवार को खाई में गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गये। घायलों को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया बद्रीनाथ से लौटते वक्त अल्मोड़ा से लगभग 30 किमी दूर कोसी-कौसानी रोड पर आज तड़के साढ़ तीन बजे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर गयी।
कार से बिहार के चार श्रद्धालु बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। अंधेरा होने के कारण किसी को दुर्घटना के बारे में पता नहीं चल पाया। यह भी बताया जाता है कि एक घायल श्रद्धालु स्वयं खाई से निकलकर सड़क तक पहुंचा और पास स्थित गांव में गया। घायल श्रद्धालु ने ही ग्रामीणों को जगाया और दुर्घटना की सूचना दी। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटने शुरू हुए। स्थानीय ग्राम प्रधान ने ही जिला प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी।
श्री जोशी ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को दुर्घटना की यह जानकारी सुबह 4.35 मिनट पर मिली। इसके बाद पुलिस एवं आपदा प्रबंधन की टीम को मौके के लिये रवाना किया गया आपदा की टीम ने बमुश्किल से घायलों को खाई से बाहर निकाला। श्री जोशी ने बताया कि सभी श्रद्धालु बिहार के जिला कैमूर स्थित थाना मुहैया के डुकार गांव के रहने वाले हैं। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
मृतक का नाम नीतिश कुमार पुत्र सिवनी सिंह है जबकि घायलों में दो महिला औस एक पुरुष शामिल हैं। घायलों में रमेश पटेल पुत्र मूरत लाल, नीतू देवी पत्नी रमेश पटेल और सुमित्रा देवी सीयू परचम शामिल हैं।