शिवसेना ने ऑक्सीजन वाली टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिया आड़े हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवसेना ने ऑक्सीजन वाली टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिया आड़े हाथ

शिवसेना ने कहा अयोध्या में राम और राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी वनवास में

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता को ऑक्सीजन बताने वाली टिप्पणी के लिए बुधवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग ‘‘अच्छे दिन’’ लाने में नाकाम रहे उन्हें अब विपक्ष में बैठने के ख्याल से भी हीन भावना महसूस होती है और सत्ता को ऑक्सीजन मिलती रहे इसलिए चोरों को ‘‘पवित्र’’ किया जा रहा है।

पार्टी ने कहा कि कम्प्यूटरों और मोबाइल फोनों की जासूसी करने का सरकार का कदम सच्चे लोकतंत्र का संकेत नहीं है बल्कि उसकी सत्ता में रहने की ‘‘बेताबी’’ है। पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखे एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि आज अयोध्या में भगवान राम और राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी वनवास में हैं जबकि ‘‘सत्ता के ऑक्सीजन’’ पर दूसरे ही लोग जी रहे हैं।

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा, ‘‘किसी को जबरन वनवास भेजना सत्ता के लिए मौजूदा राजनीति है।’’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने सोमवार को कहा था कि ‘‘कुछ लोगों’’ के लिए सत्ता ऑक्सीजन की तरह है और अगर वे उससे ‘‘दो या पांच साल’’ के लिए दूर भी हो जाते हैं तो वे बैचेन हो जाते हैं।

एक बार फिर चर्चा में त्रिपुरा सीएम, कहा -बतखों के तैरने से पानी में बढ़ती है ऑक्सीजन

मराठी भाषा के समाचार पत्र ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में रहने के बावजूद ‘अच्छे दिन’ लाने में नाकाम रहे, उन्हें अब विपक्ष में बैठने का डर है। अब उन्हें विपक्ष में बैठने के ख्याल से भी हीन भावना महसूस हो रही है। अखबार में कहा गया है, ‘‘मोदीजी ने कहा कि (पूर्व प्रधानमंत्री) वाजपेयी ने अपना ज्यादातर जीवन विपक्ष में बैठकर बिताया लेकिन कभी विचलित नहीं हुए जबकि मोदीजी के अनुसार कुछ लोग उनके ठीक विपरीत हैं। अब सवाल उठता है कि ये कौन लोग हैं?’’

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, ‘‘सत्ता की ऑक्सीजन रहे इसलिए गुंडों और चोरों को पवित्र किया जाए। चुनाव जीतने के लिए डाकुओं को ‘वाल्मिकी’ बनाए जाए। आखिरकार, यह सत्ता की बेताबी ही लगती है।’’ बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए पार्टी ने कहा कि सत्ता के लिए शिवसेना के साथ हिंदुत्व के सिद्धांत पर आधारित गठबंधन 2014 में भी टूटा था और ‘‘हिंदुत्व के ऑक्सीजन के सिलिंडर’’ को लूटा गया था। संपादकीय में कहा गया है, ‘‘अब जब लोगों के पास हिंदुत्व के इस ऑक्सीजन के सिलिंडर की आपूर्ति काटने का समय है तो बीजेपी द्वारा बयान दिए गए कि शिवसेना के साथ गठबंधन होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।