सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की समीक्षा के दौरान कई मामलों में विभागीय अधिकारियों को समय सीमा तय कर मामले के निष्पादन का निर्देश दिया। विधवा और वृद्धा पेंशन राशि के भुगतान के लिए हर जिले के उपायुक्त को कैंप लगाकर निपटाने का आदेश दिया। सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुल 19 शिकायतों का निष्पादन किया।
बीएसएफ मुख्यालय में कार्यरत शहीद हुए कोडरमा निवासी राजेश यादव की आश्रित पत्नी रिंकी देवी को अब तक नौकरी नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नाराजगी जताई। सीएम ने कोडरमा के उपायुक्त को एक हफ्ते में नौकरी और आवास के लिए जमीन देने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद फरियादी शहीद की विधवा ने कहा कि आवास के लिए जमीन दिखाई गयी हैए लेकिन वह शहर से बहुत दूर है। सीएम ने गृह सचिव से कहा कि शहर में जमीन दें।
उन्होंने राज्य के सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि शहीदों के मामले में संवेदनशीलता दिखाएं। अनुकम्पा मामले में सिमडेगा के उपायुक्त को आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में जिला अनुकंपा समिति ने मो. आरिफ आलम को चतुर्थ वर्ग में नौकरी देने और गृह विभाग के उप सचिव की अनुशंसा के बाद भी नौकरी नहीं मिली थी।
चतरा के बलुरी डैम से सिंचाई की सुविधा देने की मांग से संबंधित शिकायत पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि पटवन के लिए उन्हें डोभा दिया जा सकता है। इसके अलावा प. सिंहभूम के खूंटपानी में 50 शैय्या वाले अस्पताल को दुरुस्त करने की बात कही गयी।