वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल देश में पहली बार सभी मतदाताओं को छह हजार रुपया पेंशन देगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल देश में पहली बार सभी मतदाताओं को छह हजार रुपया पेंशन देगी

रामजी ज्ञानी, डा. जे. एन. उपाध्याय, दिनेश पयहारी, शिवकुमारी देवी, रामप्रवेश प्रसाद, टीएन सिंह, दिनेश गांधी आदि हजारों

पटना : देश और बिहार में पहली बार वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल सभी मतदाताओं के लिए पेंशन योजना की मांग को लेकर आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ताओं ने शिरकत की। इस पार्टी का चुनाव चिन्ह गैस छाप है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी थे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने कहा कि पांच साल बाद सांसद और विधायक वोट लेकर राज भोगते हैं मगर वोट देने वाले आज भी बदहाली का शिकार हो रहे हैं।

इसलिए वोटर पार्टी इंटरनेशनल अगर बिहार और केन्द्र में सरकार बनायेगी तो सभी मतदाताओं को चार से छह हजार रुपये पेंशन देगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महागठबंधन को समर्थन देना है। पूर्व सांसद श्री पासवान ने सामाजिक न्याय एवं आर्थिक आजादी के तहत पांच सूत्री मांग में सभी वोटरों को प्रतिमाह छह हजार रुपये वोटरशीप लागू किया जाये।

सभी रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों का सामाजिक, राजनीतिक कार्य भत्ता लागू किया जाये। प्रधानमंत्री के चुनाव में ग्राम पंचायत के मुखिया का अधिकार दिया जाये। ग्रामीण चिकित्सा को सरकारी प्रशिक्षणके बाद गांव में चिकित्सा मित्र के रूप में मानदेय पर बहाल किया जाये।

उक्त मांगों पर बिहार प्रदेश वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के अध्यक्ष सिकन्दर कुमार समेत सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. जितेन्द्र नाथ मौर्य, इस अवसर पर हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, हम पार्टी के महिला प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पासवान, डा. धर्मेन्द्र यादव, दुर्गा बिहारी, अर्जुन ठाकुर, गोरख नाथ अकेला, रामजी ज्ञानी, डा. जे. एन. उपाध्याय, दिनेश पयहारी, शिवकुमारी देवी, रामप्रवेश प्रसाद, टीएन सिंह, दिनेश गांधी आदि हजारों महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।