देहरादून : जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के स्थान पर विरोधी प्रत्याशी का समर्थन करने के मामले में रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विवादित ऑडियो में विधायक उमेश की आवाज बताई जा रही है। चर्चा है कि ऑडियो में जो शख्स भाजपा समर्थित प्रत्याशी के बजाय प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कर रहा है, वो उमेश शर्मा काऊ हैं।
सच्चाई क्या है, ये ऑडियो की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने ऑडियो की जांच कराने के संकेत दिए हैं। मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऑडियो के संबंध में उनसे शिकायत की गई है। शिकायत पर जांच की होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ खुलकर काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
लेकिन अब पार्टी पर्दे के पीछे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। निकाय चुनाव के दौरान उमेश कुमार बागी उम्मीदवारों का समर्थन करने को लेकर संगठन के निशाने पर आ गए थे। लेकिन उनका बाल का बांका नहीं हो पाया। तब से काऊ अपने चुनाव क्षेत्र के भाजपाइयों की आंखों की किरकिरी माने जाते हैं।