मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। शाम 4 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगा। हालांकि नगालैंड के दूरदराज के जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग 3 बजे ही समाप्त हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक नगालैंड में 38 फीसदी और मेघालय में 20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
वहीं नगालैंड के सोम जिला के टिजिट के एक मतदान केंद्र पर धमाके की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार , इस धमाके में एक नागरिक घायल हुआ है। इसके अलावा कई जगह पोलिंग पार्टियों पर हमले भी हुए हैं।
One person injured in a bomb blast in a polling station Mon District’s Tizit, #Nagaland . pic.twitter.com/g1EaiwqYbC
— ANI (@ANI) February 27, 2018
नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने न्यू हमें उम्मीद है कि मतदान सुचारू रूप से समाप्त होगा और हम लोगों की आवाज़ के अनुसार पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे। हम आशा करते हैं कि राज्य में शांति प्रबल होगी और हम नागा राजनीतिक समाधान के लिए आगे बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नगालैंड और मेघालय विधानसभा के लिए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। बता दे कि दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। नतीजों का ऐलान तीन मार्च को किया जाएगा। इससे पहले त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे।
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडेरिक रॉय खारकोंगर ने कहा कि राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाओं को कतारों में खड़े देखा गया। मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी।’
विलियमनगर सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार जोनाथन संगमा की 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में आईईडी विस्फोट में मौत के बाद इस सीट पर मतदान रद्द कर दिया गया है।
इस दौरान कुल 18,09,818 मतदाता 361 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 31 महिलाएं हैं। इन कुल मतदाताओं में 9,13,702 महिलाओं और 89,405 पहली बार मतदान करने जा रहे युवा हैं। कुल 340 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 580 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
खारकोंगर ने बताया कि 183 मतदान केंद्रों पर मतदान की वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी। पूर्वी खासी हिल्स जिले की मावलई सीट पर सर्वाधिक 42,670 मतदाता हैं जबकि वेस्ट गारो हिल्स के दालू में 18,640 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 106 कंपनियों को तैनात किया गया है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।