विकास के लिए सकारात्मक सोच जरूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकास के लिए सकारात्मक सोच जरूरी

NULL

सिमडेगा, (वार्ता): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों एवं सरकारी अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर साकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए जिससे विकास का लक्ष्य धरातल पर उतारा जा सके। श्री चन्द्रवंशी ने यहां जिला योजना समिति एवं जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की रोशनी हर गरीब तक पहुंचे एवं उन्हें सरकार की योजनाओं के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी जोड़ा जाए।

उन्होंने सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि को कहा कि कुपोषण के कारण जिला में बच्चो को बीमारियां हो रही है, उसे रोकना है। यह आप सभी की जिम्मेवारी है। जब भी आप संबंधित क्षेत्र में जाते है वहां के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र में बन रहे भोजन की जांच अवश्य करें। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन का बारी-बारी से अवलोकन किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को लाभ न मिलकर समृद्ध लोगों को इसका लाभ मिलने कि शिकायत पर नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर संबंधित गड़बड़ी की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।